शाहिद कपूर ने 'हैदर' में क्यों नहीं ली थी फीस, अब किया खुलासा
शाहिद कपूर बॉलीवुड के शीर्ष अभिनेताओं में शुमार हैं। पिछली बार फिल्म 'ब्लडी डैडी' में नजर आए थे। प्रशंसकों को इस वेब सीरीज के अगले भाग का इंतजार है। विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' शाहिद की सबसे अच्छी फिल्मों में शुमार है। कम ही लोग जानते हैं कि शाहिद ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली थी। अब उन्होंने इस फिल्म में मुफ्त में काम करने की वजह का खुलासा किया है।
कम बजट के कारण शाहिद ने छोड़ दी अपनी फीस
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में शाहिद ने बताया कि फिल्म का बजट सीमित था और इसकी स्क्रिप्ट काफी प्रभावी थी। अच्छी स्क्रिप्ट होने के कारण उन्होंने इसे मुफ्त में करने का फैसला किया। शाहिद को निर्माताओं ने कहा था कि अगर उन्होंने शाहिद को पैसे दिए, तो फिल्म नहीं बन पाएगी। फिल्म का बजट सीमित था। फिल्म का विषय एक प्रयोग था और कोई इसकी सफलता को लेकर आश्वस्त नहीं था। ऐसे में शाहिद ने इसे मुफ्त में की।
अच्छा विषय हाने के कारण यह फिल्म करना चाहते थे शाहिद
शाहिद ने कहा, "वो मुझे पैसे नहीं दे सकते थे। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने मुझे पैसे दिए, तो फिल्म का बजट पारित नहीं होगा क्योंकि इसका विषय काफी प्रायोगिक है। उन्हें नहीं पता था कि फिल्म सफल होगी या नहीं, लेकिन वो जो बना रहे थे वह काफी प्रभावशाली था। मैंने कहा, 'चलिए, मैं इसके लिए पैसे नहीं लूंगा।" शाहिद ने कहा कि वह ऐसा तभी करेंगे जब कोई स्क्रिप्ट अपवाद होगी, क्योंकि उन्हें परिवार भी चलाना है।
विलियम शेक्सपीयर के उपन्यास पर आधारित है 'हैदर'
'हैदर' 2014 में आई थी। यह शाहिद की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। निर्देशक विशाल भारद्वाज की यह फिल्म विलियम शेक्सपीयर के उपन्यास 'हैमलेट' पर आधारित है। विशाल ने यह फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनाई थी। फिल्म में शाहिद एक ऐसे बेटे का किरदार निभाते हैं जिसका पिता गुम है। इसमें तब्बू ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.0 है। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर मौजूद है।
इन फिल्मों के लिए चर्चा में शाहिद
हाल ही में खबर आई थी कि शाहिद एक बार फिर से संजय लीला भंसाली के साथ हाथ मिलाने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। वह अनीस बाज्मी की कॉमेडी फिल्म 'एक साथ दो दो' में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी दिखाई देगी। वह दिनेश विजान की एक फिल्म में कृति सैनन के साथ नजर आएंगे। फिल्म में कृति एक रोबोट के किरदार में होंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्मों की मजबूत स्क्रिप्ट के चलते बॉलीवुड के कई बड़े सितारे बिना फीस लिए काम कर चुके हैं। राजकुमार राव ने अपनी फिल्म 'ट्रैप्ड' के लिए कोई फीस नहीं ली थी। अमिताभ बच्चन ने 'ब्लैक' में मुफ्त में काम किया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म 'मंटो' 1 रुपये में साइन की थी। सोनम कपूर ने 'भाल मिल्खा भाग' में अपनी भूमिका के लिए 11 रुपये लिए थे। दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' मुफ्त में की थी।