
शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत के कहने पर की थी 'कबीर सिंह', किया ये खुलासा
क्या है खबर?
2019 में आई फिल्म 'कबीर सिंह' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये से अधिका का कारोबार किया था।
इसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं शाहिद ने 'कबीर सिंह' केवल अपनी पत्नी मीरा राजपूत के कहने पर की है।
अभिनेता ने खुलासा किया कि वह शुरुआत में यह फिल्म नहीं करना चाहते थे।
बयान
मीरा ने ऐसे मनाया शाहिद को
शाहिद ने पिंकविला से 'कबीर सिंह' करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, "मेरा पहला जवाब था कि किसी भी तरह से मैं यह फिल्म नहीं कर रहा हूं, क्योंकि यह किरदार मेरे लिए एकदम नया था।"
इसके बाद शाहिद ने मीरा की प्रतिक्रिया के बारे में खुलासा किया और बताया कहा, "वह बस मुझे देखती रहीं और 5 मिनट के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि तुम बस चुप रहो और करो। लोग तुम्हें इसमें देखना पसंद करेंगे।"
आगामी फिल्म
ये है शाहिद की आगामी फिल्म
शाहिद पिछली बार फिल्म 'बल्डी डैडी' में नजर आए थे, जो जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।
आने वाले दिनों में शाहिद एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन अमित जोशी ने आराधना साह के साथ मिलकर किया है।
फिल्म की कहानी भी इन दोनों ही लिखी है। इसमें शाहिद, कृति सैनन के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे।
दिनेश विजान, लक्ष्मण उतेकर और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित यह फिल्म 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।