क्या शाहिद कपूर को 'ब्लडी डैडी' के लिए मिले 40 करोड़ रुपये? अभिनेता ने बताई सच्चाई
क्या है खबर?
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ब्लडी डैडी' को लेकर सुर्खियों में हैं।
अली अब्बास द्वारा निर्देशित 'ब्लडी डैडी' का प्रीमियर 9 जून को OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होगा।
शाहिद ने कथित तौर पर इस फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये से भी ज्यादा फीस चार्ज की है। हालांकि, अब हालिया में दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने दावा किया है कि उन्होंने कभी भी पैसे के लिए किसी भी फिल्म में काम नहीं किया।
बयान
मैं बेईमान नहीं हो सकता- शाहिद
इंडियन एक्सप्रेस को शाहिद ने बताया, "मैंने ब्लडी डैडी के लिए 40 करोड़ रुपये फीस नहीं ली है। किसी ने इसे बिना सोचे-समझे मजाक में बोल दिया और इसे सभी ने सच समझ लिया। इन सारी खबरों के बाद तो कोई मुझे आगे काम भी नहीं देगा।"
उन्होंने कहा, "मैं पैसे के लिए अभिनय नहीं कर पाऊंगा, कुछ और कर भी लूं शायद। मैं अभिनय को लेकर बहुत जुनूनी हूं। मैं बेईमान नहीं हो सकता।"