शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी' का टीजर जारी, इस दिन जियो सिनेमा पर होगा प्रीमियर
क्या है खबर?
अली अब्बास द्वारा निर्देशित शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी' पिछले कुछ वक्त से काफी चर्चा में है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
ऐसे में शाहिद के प्रशंसक उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब निर्माताओं ने गुरुवार को 'ब्लडी डैडी' का टीजर जारी किया है, जिसमें शाहिद जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
शाहिद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर टीजर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ब्लडी डैडी के लिए तैयार हो जाइए।'
शादिह
'न्यूट ब्लैंच' की हिंदी रीमेक है 'ब्लडी डैडी'
'ब्लडी डैडी' 9 जून को OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
यह 'न्यूट ब्लैंच' की हिंदी रीमेक है, जोकि एक फ्रेंच फिल्म है। निर्माताओं ने 'न्यूट ब्लैंच' की रीमेक के अधिकार हासिल किए हैं, जिसे अंग्रेजी में 'स्लीपलेस नाइट्स' शीर्षक के साथ बनाया गया है।
'ब्लडी डैडी' का निर्माण ज्योति देशपांडे, सुनील खेत्रपाल, गौरव बोस, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर संग मिलकर किया है।
अब्बास के साथ यह शाहिद की पहली फिल्म है।