शाहिद कपूर देंगे दर्शकों को हंसी का डोज, बोले- कब से इसकी तलाश में था
करियर के शुरुआती दौर में शाहिद कपूर को सिर्फ और सिर्फ रोमांटिक फिल्मों में देखा जाता था। हालांकि, 'कबीर सिंह' के बाद से उन्होंने अपने किरदारों में प्रयोग करना शुरू किया और उनके हटके अवतार पर दर्शकों ने प्यार भी खूब लुटाया। पिछली बार 'ब्लडी डैडी' जैसी हिंसक फिल्म में नजर आए शाहिद अब फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के जरिए रोमांटिक अवतार में वापसी कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस पर शाहिद का क्या कहना है।
शाहिद ने क्यों भरी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के लिए हामी?
अमर उजाला से खास बातचीत में शाहिद बोले, "मैंने यह फिल्म साइन की, क्योंकि मुझे एक शानदार प्रेम कहानी की तलाश थी। पिछले कुछ साल में जो किरदार निभाए, वो थोड़े गंभीर और नाटकीय रहे हैं। मुझे लगा कि इस छवि को थोड़ा सा हल्का करना चाहिए।" वह बोले, "दर्शक के रूप में खुद मैं इस इस तरह के सिनेमा को बहुत मिस कर रहा था। प्रेम कहानी में नई बात यह होनी चाहिए कि इसमें नया क्या है?"
खास होगी प्रेम कहानी
शाहिद ने कहा, "हर प्रेम कहानी में कोई न कोई समस्या होती ही है और हमारी प्रेम कहानी में एक अनोखी समस्या है। मुझे उम्मीद ही नहीं थी कि इस तरह के विषय पर फिल्म बनाने के लिए कोई कभी सोचेगा भी।" वह कहते हैं, "मुझे फिल्म की कहानी बेहद मनोरंजक और विश्वसनीय लगी। फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते हुए मैंने खूब ठहाके लगाए। मेरे साथ मेरी एक दोस्त भी थी, जिसे मैंने पहली बार जिंदगी में इतना हंसते हुए देखा।"
"धरम जी बड़े नरम दिल के हैं"
फिल्म में धर्मेंद्र भी अहम भूमिका में होंगे। उनके साथ काम करने के अनुभव पर शाहिद ने कहा, "धरम जी का दिल बहुत कोमल है। वह बेहद प्यारे इंसान हैं। उनके साथ काम करने का मतलब एक सपना सच होने जैसा है।" उन्होंने कहा, "कॉमेडी करना उन्हें बहुत पसंद हैं। अपने किरदार को भी उन्होंने बड़े मजेदार तरीके से निभाया है। कभी-कभार वह अपनी तरफ से ऐसी लाइन बोल देते थे कि शॉट के अंदर ही हंसी आ जाती थी।"
9 फरवरी को सिनेमाघरों का रुख करेगी फिल्म
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद और कृति सैनन की एक अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। शाहिद का किरदार कृति से प्यार करता है, लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है, जब उसे पता चलता है कि कृति रोबोट है। कृति ने फिल्म में 'सिफरा' नाम की एक रोबोट का किरदार निभाया है, जो अमेरिका में रहती है और एक भारतीय परिवार की बहू बनने वाली है। यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी।