शाहिद कपूर को क्यों हुआ 'रोबोट' से प्यार? लगी थी फिल्माें की कतार
क्या है खबर?
शाहिद कपूर 'ब्लडी डैडी' के बाद अब फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा हुआ' में दिखेंगे। बीते दिन इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें शाहिद फिल्म में रोबोट बनीं कृति सैनन के प्यार में डूबे नजर आए। लिहाजा फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान शाहिद ने कई सवालों के जवाब दिया और यह भी बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए रजामंदी क्यों दी।
आइए जानते हैं क्या बोले शाहिद।
खुलासा
जिम में हुई थी मुलाकात
शाहिद ने बताया, "मैं हर महीने 10 स्क्रिप्ट (हर 3 दिन में 1) पढ़ता हूं। मेरी कोशिश होती है कि कुछ अलग करूं। 'कबीर सिंह' मेरे करियर की बहुत अलग फिल्म थी। मुझे ऐसे ही मौके की तलाश थी।"
उन्होंने बताया, "तेरी बातों... के निर्माता दिनेश विजान से मेरी मुलाकात जिम में हुई थी, तब उन्होंने मुझे इस फिल्म के बारे में बताया था। यह बात मैंने अपनी पत्नी को बताई। उन्होंने सुझाव दिया कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए।"
खासियत
क्यों खास है यह फिल्म?
करियर के शुरुआती दौर में शाहिद ने कई रोमांटिक फिल्में कीं। इसके बाद उन्होंने अलग अलग किरदार निभाए, जिनमे उनकी खूब तारीफ भी हुई। लंबे अरसे के बाद शाहिद की रोमांटिक फिल्मों में वापसी हो रही है।
शाहिद बोले, "मेरी पहचान ही रोमांटिक फिल्मों से रही और ऐसी फिल्में मुझे बेहद पसंद है। लंबे समय के बाद रोमांटिक जॉनर की फिल्म कर रहा हूं, लेकिन यह काफी अलग फिल्म है। रोमांटिक के साथ साथ यह एक पारिवारिक फिल्म भी है।"
अनुभव
कृति के साथ काम करने के अनुभव पर कही ये बात
शाहिद बोले, "शूटिंग के दौरान कृति मेरी बात सुनती थीं, लेकिन शूट खत्म होते ही मेरी क्लास लेती थीं। वह कहती थीं कि आप फिल्म में सामान्य इंसान हैं। सारे हाव-भाव दे सकते हैं, लेकिन मैं रोबोट हूं।"
कृति, शाहिद से बोलीं कि उन्हें साथ में एक और फिल्म करनी होगी, जिसमें वह भी अपने हाव-भाव के साथ खेल सकें।
बहरहाल, कृति ने काफी कम समय से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है, उनकी तरक्की देखकर शाहिद खुश हैं।
आगाज
9 फरवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी फिल्म
'तेरी बातों में ऐसा उलझा हुआ' में शाहिद और कृति की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। शाहिद का किरदार कृति से प्यार करता है, लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है, जब उसे पता चलता है कि कृति रोबोट है।
कृति ने फिल्म में 'सिफरा' नाम की एक रोबोट का किरदार निभाया है, जो अमेरिका में रहती है और एक भारतीय परिवार की बहू बनने वालीहै। धर्मेंद्र भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी।