
शाहिद कपूर की 'कोई शक' नहीं है 'मुंबई पुलिस' की रीमेक, अगले साल होगी रिलीज
क्या है खबर?
शाहिद कपूर अपनी फिल्म 'ब्लडी डैडी' को लेकर सुर्खियों में हैं तो बीते दिनों उन्होंने मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज के साथ भी एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।
अभिनेता एंड्रयूज की अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कोई शक' में नजर आएंगे, जिसके लिए कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी फीस भी कम की है।
खबर थी कि फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन की 'मुंबई पुलिस' की रीमेक होगी, लेकिन अब यह बात साफ हो गई है कि यह ओरिजनल फिल्म होगी।
विस्तार
फिल्म की स्क्रिप्ट हुई तय
बॉलीवुड हंगामा के सूत्र के अनुसार, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाहिद की कोई शक 'मुंबई पुलिस' की रीमेक है, जो सच नहीं है। यह पूरी तरह से एक ओरिजनल कहानी होगी।
सूत्र ने कहा, "फिल्म से जुड़ी चीजें अभी प्रारंभिक अवस्था में हैं। कास्ट और स्क्रिप्ट तय हो चुकी है, लेकिन एंड्रयूज अभी ज्यादा कुछ बताना नहीं चाहते और इसलिए सब छुपा रहे हैं। शूटिंग शुरू होने के बाद इससे जुड़ी जानकारी सामने आएंगी।"
विस्तार
जी स्टूडियोज ने की थी फिल्म की घोषणा
बीते महीने जी स्टूडियो की ओर से फिल्म की घोषणा की गई थी। इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर जी स्टूडियोज के साथ मिलकर करने वाले हैं।
फिल्म की शूटिंग इस साल की दूसरी छमाही में शुरू की जाएगी और 2024 में यह दर्शकों के बीच लाने के लिए तैयार हो जाएगी।
कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के जीवन पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Get ready for an adrenaline-fueled ride with this thrilling action film starring @shahidkapoor and directed by #RosshanAndrrews . We can't contain our excitement. Stay tuned for more!💥#ZeeStudios #RoyKapurFilms @shariqpatel #SiddharthRoyKapur #ShahidKapoor pic.twitter.com/cyg3kB9SX5
— Zee Studios (@ZeeStudios_) May 25, 2023
जानकारी
शाहिद ने फीस में की कटौती
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, शाहिद ने 'कोई शक' के लिए अपनी फीस भी कम की है। उन्होंने 'कोई शक' के लिए 25 करोड़ रुपये फीस ली है। हालांकि,अभिनेता की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है।
विस्तार
'कोई शक' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे निर्देशक
निर्देशक एंड्रयूज 'कोई शक' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं और इसको लेकर वह काफी उत्सुक हैं।
वह मलयालम के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार हैं, जो 3 केरल स्टेट फिल्म पुरस्कार और 2 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं।
इसके अलावा शाहिद भी जी स्टूडियोज और सिद्धार्थ के साथ काम करने के उत्साहित हैं।
शाहिद इससे पहले दोनों के साथ 2014 में आई 'हैदर' और 2009 में आई 'कमीने' में काम कर चुके हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहिद
शाहिद की हालिया रिलीज 'ब्लडी डैडी' जियो सिनेमा पर मुफ्त में दिखाई जा रही है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं।
अब शाहिद कृति सैनन के साथ एक अनटाइटल्ड रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे, वहीं 'कोई शक' में उनके साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
इसके अलावा अभिनेता के पास 3 फिल्में और हैं, जिसके बारे में अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।