'देवा' का पहले दिन नहीं चला जादू, शाहिद कपूर की फ्लॉप फिल्म 'रंगून' भी इससे आगे
क्या है खबर?
शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'देवा' लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 31 जनवरी काे सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।
फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। किसी ने इसकी जमकर तारीफ की तो कुछ को यह फिल्म पसंद नहीं आई।
हालांकि, रिलीज से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कामई करेगी, लेकिन पहले दिन का कारोबार देख तो ऐसा नहीं लग रहा है।
आइए जानते हैं 'देवा' ने पहले दिन कितने नोट छापे।
शुरुआत
अच्छी नहीं रही 'देवा' की शुरुआत
'देवा' से प्रशंसकों के साथ इसके निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, यह फिल्म पहले दिन दर्शकों पर अपना जादू चलाने में पूरी तरह विफल रही। इसकी शुरुआत खास नहीं रही। शुक्रवार को इस फिल्म ने महज 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
यह कारोबार शाहिद के करियर की बड़ी फ्लॉप फिल्म 'रंगून' के पहले दिन की कमाई से भी कम है। बता दें कि 'रंगून' ने रिलीज के पहले दिन 5 करोड़ 10 लाख रुपये का कारोबार किया था।
फिल्म
फिल्म के बारे में
फिल्म में शाहिद और पूजा हेगड़े ने लीड रोल किया है, वहीं मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने इसके निर्देशन की कमान संभाली है।
इस एक्शन ड्रामा में शाहिद ने एक 'दबंग' पुलिसवाले का किरदार निभाया है। इसमें रोमांस का तड़का भी लगाया गया है और शाहिद ने एक बार फिर पर्दे पर अपने डांस का कमाल दिखाया है।
ये फिल्म शाहिद की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्माें में भी जगह नही बना पाई है।
स्काई फोर्स
'स्काई फोर्स' का बॉक्स ऑफिस पर हाल
दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' सिनेमाघरों में लगी है। इसने अपनी रिलीज के 8वें दिन 2.75 करोड़ रुपये कमाए हैं।
भारत में 'स्काई फोर्स' का कारोबार 89.25 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि दुनियाभर में आंकड़ा 111.5 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, 160 करोड़ के बजट से अब भी फिल्म दूर नजर आ रही है।
फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था।
कलाकार और कहानी
'स्काई फोर्स' के कलाकार और कहानी
'स्काई फोर्स' का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। इस फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म के जरिए वीर ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है।
उनके अलावा सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर जैसे कलाकार भी इस फिल्म में नजर आ रहे हैं। ये भारत और पाकिस्तान के 1965 में हुए युद्ध के दौरान एक स्क्वाड्रन लीडर के गुम होने की कहानी है।