फिल्म 'ब्लडी डैडी' का ट्रेलर रिलीज, शाहिद कपूर ने छुड़ाए दुश्मनों के छक्के
शाहिद कपूर पिछली बार वेब सीरीज 'फर्जी' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। शाहिद फिल्म 'कबीर सिंह' के बाद से जोखिम उठाने से परहेज नहीं कर रहे हैं। उन्हें किरदारों के साथ नए-नए प्रयोग करते देखा जा रहा है। एक समय था, जब उनकी छवि एक चॉकलेट बॉय की थी। बहरहाल, अब फिल्म 'ब्लडी डैडी' में उनका खतरनाक अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
दिखा शाहिद का खूंखार अवतार
शाहिद की एंट्री हाेते ही सबकुछ थम जाता है। वह दुश्मनों को धड़ाधड़ मार-काट रहे हैं। उनका खूनी खेल देखते ही बनता है। ट्रेलर में शाहिद धमाकेदार एक्शन करते दिख रहे हैं। वह एक ऐसे अवतार में दिख रहे हैं, जो पहले कभी देखने को नहीं मिला। इस फिल्म में वो सबकुछ है, जैसी एक्शन फिल्माें से देखने की उम्मीद की जाती है। बंदूक से लेकर, हिंसा, विस्फोट और ड्रग्स तक सबकुछ देखने को मिल रहा है।
कैसी होगी फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक पुलिस डिटेक्टिव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ड्रग डीलर के ड्रग्स लूट लेता है। इसके बाद ड्रग डीलर डिटेक्टिव के बेटे का अपहरण कर लेता है, जिससे उसके बेटे की जान खतरे में पड़ जाती है। फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि डिटेक्टिव अपने बच्चे को उस डीलर से कैसे बचाता है। शाहिद फिल्म में पुलिस के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में पुलिस के साथ मुजरिमों की आंख-मिचौली भी देखने को मिलेगी।
9 जून, 2023 को जियो सिनेमा पर आ रही फिल्म
'सुल्तान' और 'भारत' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके अली अब्बास जफर इस फिल्म के निर्देशक हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में गजब का रोमांच देखने को मिलेगा। इसमें रोनित रॉय, संजय कपूर और डायना पेंटी जैसे कलाकार भी हैं। ये फ्रेंच फिल्म 'न्यूट ब्लैंच' का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी। अंग्रेजी में 'स्लीपलेस नाइट्स' के नाम से यह फिल्म बनाई गई है। 'ब्लडी डैडी' 9 जून, 2023 को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है।
शाहिद की आने वाली दूसरी फिल्में
शाहिद के हाथ में फिलहाल कई फिल्में हैं। वह अनीस बाज्मी की एक एक्शन कॉमेडी फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह एक फिल्म में पूजा हेगड़े के साथ नजर आने वाले हैं, जो मलयालम थ्रिलर फिल्म 'मुंबई पुलिस' का हिंदी रीमेक है। शाहिद अभिनेत्री कृति सैनन के साथ निर्माता दिनेश विजान की एक फिल्म का हिस्सा हैं, जिसका पोस्टर जारी हो चुका है। यह फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज होने वाली है।