Page Loader
शाहिद बनते-बनते रह गए निर्माता, शुरू होने से पहले ही बंद हो गई उनकी ये फिल्म
शाहिद कपूर की ये फिल्म हुई डिब्बा बंद

शाहिद बनते-बनते रह गए निर्माता, शुरू होने से पहले ही बंद हो गई उनकी ये फिल्म

Nov 13, 2023
02:03 pm

क्या है खबर?

शाहिद कपूर को पिछली बार फिल्म 'ब्लडी डैडी' में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय से लेकर उनके एक्शन तक की खूब तारीफ हुई। फिल्म OTT पर आई, जिस पर दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी प्यार लुटाया। इससे पहले शाहिद वेब सीरीज 'फर्जी' में दिखे थे और यह भी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी थी। अभिनय के बाद शाहिद फिल्म निर्माण की दुनिया में अपना हाथ आजमाने वाले थे, लेकिन उनकी वो फिल्म डिब्बा बंद हो गई है।

फिल्म

सबसे पहले जानिए फिल्म के बारे में

पूर्व मुक्केबाज डिंग्कों सिंह के जीवन पर फिल्म बन रही थी, जिसमें शाहिद मुख्य भूमिका में थे और वह इसके जरिए फिल्म निर्माण की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे थे। खुद शाहिद ने इसे लेकर उत्साह जाहिर किया। और वह बतौर निर्माता अपना सफर शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित थे। राजा कृष्णा मेनन इस फिल्म का निर्देशन करने वाले थे, जो हाल ही में शाहिद के भाई ईशान खट्टर के साथ 'पिप्पा' लेकर आए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

डिंग्को ने 1998 में बैंकॉक में हुए एशियन गेम्स के वक्त मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। 2017 में उन्हें पता चला कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। अपना घर बेचकर 13 राउंड में कीमोथैरपी लेने के बाद उन्होंने कैंसर को मात दी।

खुलासा

निर्देशक ने कही ये बात

मेनन ने कहा, "इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। हम यह फिल्म बनाने वाले थे। इसका एक समय था, जब इसे बनना चाहिए था। कभी-कभार आपके लिए आगे बढ़ना ही बेहतर होता है।" हालांकि, मेनन ने यह भी बताया कि इसके चलते शाहिद के साथ उनका रिश्ता खराब नहीं हुआ। उन्होंने कहा, "शाहिद मुझे बहुत प्रिय हैं। मैंने उनके साथ काफी वक्त बिताया है। हम दूसरे विषयों पर चर्चा और विचार-विमर्श करते रहते हैं।"

इंतजार

अच्छी कहानी की तलाश में निर्देशक

मेनन ने कहा, "मैं शाहिद के साथ काम करना चाहता हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं किसी भी स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दूं। मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है। हम एक सही कहानी की तलाश में हैं।" इससे पहले एक इंटरव्यू में मेनन ने कहा था कि डिंग्को सिंह की बायोपिक को लेकर स्क्रिप्टिंग शुरू हो गई थी, लेकिन फिर वह और शाहिद दोनों ही अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्त हो गए। लिहाजा फिल्म का काम रुक गया।"

कारण

OTT पर क्यों आई पिप्पा?

'एयरलिफ्ट' और 'शेफ' जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके मेनन ने यह भी बताया कि 'पिप्पा' OTT पर क्यों आई। उन्होंने कहा, "अमेजन प्राइम वीडियो की पहुंच अविश्वसनीय है। 240 देशों के लोग फिल्म देख पा रहे हैं। निर्देशक, निर्माता और रचनाकार के रूप में मेरे लिए यह सबसे अहम है। 'पिप्पा' एक बेहद महत्वपूर्ण कहानी है, जिसे बताया जाना जरूरी है। चाहे वह किसी भी पर्दे पर हो, यह उतना अहम नहीं, जितना इसे देखने वालों की संख्या।"