Page Loader
'फर्जी' को क्यों दिया गया वेब सीरीज का रूप? शाहिद कपूर ने बताई सच्चाई
(तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shahidkapoor)

'फर्जी' को क्यों दिया गया वेब सीरीज का रूप? शाहिद कपूर ने बताई सच्चाई

Jan 14, 2023
10:19 am

क्या है खबर?

अभिनेता शाहिद कपूर की आगामी वेब सीरीज 'फर्जी' 10 फरवरी, 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है। बता दें, इस सीरीज के जरिए जहां शाहिद अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं, वहीं साउथ फिल्म अभिनेता विजय सेतुपति भी OTT की दुनिया में कदम रखेंगे। गौरतलब है कि पहले मेकर्स 'फर्जी' को फिल्म के रूप में बना रहे थे, लेकिन बाद में इसे सीरीज की शक्ल दे दी गई। आखिर ऐसा क्यों हुआ? आइए जानते हैं।

कक

जारी हुआ सीरीज का ट्रेलर

इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके ने किया है। यह जोड़ी इससे पहले 'द फैमिली मैन' और 'द फैमिली मैन 2' जैसी शानदार वेब सीरीज बना चुकी है। इसमें केके मेनन, राशि खन्ना, भुवन अरोड़ा, जाकिर हुसैन, जसवंत सिंह दलाल, अमोल पालेकर और कुब्रा सैत जैसे कलाकार मौजूद हैं। बता दें, इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अभिनय की कसौटी में शाहिद और सेतुपति दोनों खरे उतरे हैं।

जानकारी

ट्रेलर लॉन्च पर क्या बोले शाहिद?

सीरीज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेता शाहिद ने कहा, "मुझे राज और डीके की सीरीज 'द फैमिली मैन' बहुत पसंद आई थी। जब राज और डीके ने मुझे एक फिल्म के लिए कॉल किया था तब मैंने उनसे पूछा था, 'फिल्म तो ठीक है। OTT पर क्या कर रहे हैं?'। मेरी यह बात सुनकर दोनों सन्न रह गए। फिर उन्होंने मुझे 'फर्जी' की रॉ कहानी बताई।'

जानकारी

कहानी की लंबाई की वजह से सीरीज में बदली फिल्म

शाहिद आगे कहते हैं, "आठ साल पहले जब राज और डीके ने मुझे यह कहानी सुनाई थी तब हम इसे एक फिल्म की तरह देख रहे थे। हालांकि, कहानी बड़ी होने की वजह से इसे सीरीज में बनाने का फैसला लिया गया क्योंकि इसकी कहानी फिल्म के ढांचे में फिट नहीं हो पाती। हमारे पास पहला सीजन तकरीबन ढाई फिल्मों के बराबर है। अगर दर्शकों को यह सीजन पसंद आया तो हम एक और सीजन बनाएंगे।"

वर्कफ्रंट

इन फिलमें में नजर आएंगे शाहिद और विजय

शाहिद, निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' में दिखेंगे। इसमें वह पुलिस मैन बने हैं। शाहिद दिनेश विजान की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें उनकी जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है। दूसरी तरफ विजय क्राइम थ्रिलर फिल्म 'विद्युतलाई' में नजर आएंगे। 'मैरी क्रिसमस' से वह हिंदी फिल्मों में कदम रख रहे हैं। विजय 'मुंबईकर' और 'जवान' जैसी हिंदी फिल्मों में भी दिखेंगे। पैन इंडिया फिल्म 'माइकल' भी उनके खाते से जुड़ी है।