
फिल्म 'अश्वत्थामा' का हुआ ऐलान, शाहिद कपूर ने ली विक्की कौशल की जगह
क्या है खबर?
शाहिद कपूर को आखिरी बार कृति सैनन के साथ फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे।
अब शाहिद ने अपनी नई फिल्म 'अश्वत्थामा' का ऐलान कर दिया है। इसमें वह गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा का किरदार निभाते नजर आएंगे।
बता दें कि इस फिल्म के लिए विक्की कौशल का नाम तय था। उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन वह फिल्म से बाहर हो गए।
शाहिद
5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'अश्वत्थामा' के निर्देशन की कमान सचिन रवि ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी सचिन ही लिखने वाले हैं।
वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख इस फिल्म के निर्माता हैं।
निर्माता इस फिल्म को इस तरह से फिल्माने की योजना बना रहे हैं, जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा हो।
यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
शाहिद कपूर और वाशु भगनानी ने मिलाया हाथ
𝐀𝐒𝐇𝐖𝐀𝐓𝐓𝐇𝐌𝐀 𝐀𝐍𝐍𝐎𝐔𝐍𝐂𝐄𝐃 #Ashwatthama starring #ShahidKapoor in Lead is officially announced..
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) March 19, 2024
Produced by @poojafilms
Directed by Sachin Ravi
This is a BIGGIEEEEE pic.twitter.com/UqwbtR812G