शाहिद कपूर संग बनी रश्मिका मंदाना की जोड़ी, अगस्त में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि शाहिद कपूर जल्द ही रश्मिका मंदाना के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी करने वाले हैं।
अब खबर है कि शाहिद और रश्मिका 1 अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, इस एक्शन कॉमेडी फिल्म की शुरुआती शूटिंग मुंबई में होगी।
कहा जा रहा है कि इसमें शाहिद दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
बयान
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, "शाहिद 1 अगस्त को अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इसमें वो दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। शाहिद और रश्मिका के अलावा एक बड़ा कलाकार अनीस की कॉमेडी का हिस्सा होगा और जल्द ही घोषणा की जाएगी।"
शाहिद की यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। खबर है कि इसी महीने इसके शीर्षक का ऐलान किया जाएगा।
इन दिनों शाहिद को 'ब्लडी डैडी' में देखा जा रहा है।