वोग के लिए शाहिद और मीरा ने करवाया फोटोशूट, फैन्स ने बताया 'बेस्ट जोड़ी'
क्या है खबर?
अभिनेता शाहिद कपूर इस समय अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' की सफलता को इन्जॉय कर रहे हैं।
हाल ही में शाहिद ने वोग मैग्जीन के कवर के लिए फोटोशूट करवाया।
इसमें शाहिद के साथ उनकी पत्नी मीरा राजपूत नजर आ रही हैं। दोनों ही इस कवर फोटो में काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को मीरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फैन्स इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम
मीरा की तस्वीर को पसंद कर रहे हैं फैन
इस तस्वीर में शाहिद और मीरा ने मैचिंग रंग के कपड़े पहने हुए हैं। जहां शाहिद ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ एंब्रायडरी जैकेट पहना हुआ है तो वहीं मीरा ब्लैक लहंगा पहने नजर आ रही हैं। तस्वीर में मीरा ने अपना हाथ अपने चिन पर रखा हुआ है।
मीरा की इस तस्वीर पर चार घंटे में ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
इस तस्वीर को जाह्नवी कपूर ने भी लाइक किया है।
जानकारी
यूजर ने लिखा, 'बेस्ट जोड़ी'
तस्वीर पर यूजर्स लगातार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, 'बेस्ट जोड़ी'। वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'एक दूसरे के लिए बने हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'खूबसूरत कपल'।
जानकारी
शुक्रवार को जिम के बाहर स्पॉट हुए थे शाहिद और मीरा
शाहिद-मीरा शुक्रवार को बेटी मीशा के साथ जिम में स्पॉट हुए थे। मीशा अपनी मम्मी मीरा का हाथ पकड़े दिखी थी। मीशा ने इस दौरान छाता पकड़ा हुआ था और वह बहुत क्यूट लग रही थी।
सोशल मीडिया
मीरा और शाहिद ने इसी महीने पूरे किए शादी के चार साल
बता दें कि शाहिद और मीरा ने इसी महीने अपनी चौथी सालगिरह मनाई। इस मौके पर पहले मीरा ने शाहिद के साथ रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की थी। वहीं, शाहिद ने मीरा की एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी।
शाहिद ने लिखा था, 'मीरा की ये पहली तस्वीर थी जो मैंने अपने फोन में सेव की थी। अब लगभग हर दूसरी तस्वीर उन्हीं की होती है। वो जिंदगी हैं। जैसी आप हैं, वैसा होने के लिए शुक्रिया।'
कलेक्शन
200 करोड़ के क्लब में शामिल 'कबीर सिंह'
वहीं, शाहिद की 'कबीर सिंह' की बात करें तो रिलीज़ के छठे हफ्ते फिल्म ने 274 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
फिल्म में शाहिद के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आईं थीं।
'कबीर सिंह', तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है।
ओरिजिनल फिल्म में जहां विजय देवराकोंडा नजर आए थे, वहीं इसमें उनका किरदार शाहिद ने निभााया।
'अर्जुन रेड्डी' को संदीप वांगा ने डायरेक्ट किया था और 'कबीर सिंह' को भी संदीप ने ही डायरेक्ट किया है।
डिमांड
शाहिद ने बढ़ाई फीस!
कहा जा रहा है कि शाहिद ने 'कबीर सिंह' की सक्सेस के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है।
शाहिद को तेलुगू फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक के लिए अप्रोच किया गया है।
शाहिद ने इसके लिए बहुत बड़ी रकम की डिमांड की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद ने इसके लिए 40 करोड़ की डिमांड की है।
जानकारी के लिए बता दें कि शाहिद इससे पहले एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ लेते थे।