शाहिद कपूर की इस हिट फिल्म का 16 साल बाद बनने जा रहा सीक्वल
साल 2003 में आई फिल्म 'इश्क विश्क' याद है ना! इसी फिल्म से शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। शाहिद के अपोजिट फिल्म में अमृता राव थीं। फिल्म में शाहिद की चॉकलेटी बॉय की इमेज दर्शकों को काफी पसंद आई थी। अब लगभग 16 साल बाद इसी फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। इस खबर की पुष्टि खुद फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तुरानी ने की है।
फिल्म की कहानी पर हो रहा काम
मुंबई मिरर से बातचीत में रमेश ने कहा, "हां हम इश्क विश्क का सीक्वल बना रहे हैं। अभी फिल्म की स्क्रिप्टिंग की जा रही है।" इस बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की कहानी कॉलेज या स्कूल की लव स्टोरी पर आधारित होगी। उनका कहना है कि अगले दो या तीन महीने में फिल्म की कहानी फाइनल हो जाएगी, जिसके बाद कास्टिंग और डायरेक्टर के चुनाव का काम शुरू होगा।
इस तरह आया था 'इश्क विश्क' का आइडिया
'इश्क विश्क' के बारे में बातचीत करते हुए रमेश ने कहा कि उस समय केन घोष ('इश्क विश्क' के डायरेक्टर) दो या तीन स्क्रिप्ट के साथ आए थे जिनमें बड़े स्टार्स की डिमांड थी। उनका वह आइडिया रमेश को पसंद नहीं आया। उसके बाद केन ने एक नया आइडिया दिया जिसमें नए चेहरों को लेने की बात की जा रही थी। वह आइडिया रमेश को पसंद आ गया और साल भर के अंदर 'इश्क विश्क' रिलीज़ के लिए तैयार थी।
इस तरह शाहिद को मिला रोल
'इश्क विश्क' में शाहिद की लॉन्चिंग के बारे में बात करते हुए रमेश ने बताया, "शाहिद उस समय काफी यंग थे इसलिए उनको को मैंने दो-तीन साल का इंतजार करने के लिए कहा था। लेकिन जब केन ने फिल्म की कहानी सुनाई तो मैंने कहा कि मेरे पास हीरो है जो इस स्क्रिप्ट में एकदम फिट बैठेगा और फिर शाहिद 'इश्क विश्क' के हीरो बन गए।" शाहिद-अमृता की जोड़ी फिल्म के बाद सभी की पसंदीदा जोड़ी बन गई थी।
इन फिल्मों का भी बनने जा रहा सीक्वल
साल 1990 में आमिर खान और माधुरी दीक्षित की 'दिल' का भी सीक्वल बनने जा रहा है। 'दिल' के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने कंफर्म किया था कि फिल्म का सीक्वल बनाया जाने वाला है। फिल्म के सीक्वल का नाम भी 'दिल' ही रखा जाएगा और इसकी स्क्रिप्ट भी फाइनल हो गई है। इसके अलावा फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का सीक्वल बनाये जाने की भी खबर है। कहा जा रहा है फिल्म के हीरो सलमान खान होंगे।