कृति सैनन के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आएंगे शहीर शेख
क्या है खबर?
कृति सैनन पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'दो पत्ती' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसलिए भी ज्यादा खास है क्योंकि इसके जरिए कृति बतौर निर्माता अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।
'दो पत्ती' कृति के होम प्रोडक्शन 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की पहली फिल्म है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, शहीर शेख फिल्म 'दो पत्ती' की स्टारकास्ट से जुड़ गए हैं।
उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने की खुशी जाहिर की है।
बयान
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
पिंकविला के साथ बातचीत में शहीर ने कहा, "मैं 'दो पत्ती' का हिस्सा बन गया हूं। मुझे चुनौतियां काफी पसंद हैं। मैं काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं। शानदार अभिनेत्रियों के साथ काम करना सम्मान की बात है। मैं दुनिया को यह दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि हम क्या बना रहे हैं।"
'दो पत्ती' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
शाहीर
रहस्य थ्रिलर है 'दो पत्ती'
'दो पत्ती' एक रहस्य थ्रिलर है, जिसमें काजोल, कृति, तन्वी आजमी जैसी अभिनेत्रियां अभिनय करती नजर आएंगी।
इसका निर्देशन कनिका ढिल्लों द्वारा किया जा रहा है।
बता दें, शाहीर ने साल 2009 में टीवी शो 'क्या मस्त है लाइफ' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें असल पहचान 'महाभारत' से मिली थी, जिसमें शाहीर ने अर्जुन का किरदार निभाया था।
इसके अलावा वह इंडोनेशियाई फिल्म 'ट्यूरिस रोमान्टिस' में भी नजर आ चुके हैं।