
रेणुका शहाणे बोलीं- शाहरुख खान ने कहा था निर्देशक कहे तो कुएं में भी कूद जाओ
क्या है खबर?
रेणुका शहाणे, जो 90 के दशक में शाहरुख खान और सलमान खान संग नजर आई थीं, वाे अब भले ही पर्दे पर पहले जितनी सक्रिय न हों, लेकिन सुर्खियों में रेणुका आज भी रहती हैं।
हाल ही में उन्होंने शाहरुख के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की और किंग खान की उस सलाह के बारे में बताया, जो उन्होंने रेणुका को तब दी थी, जब वह उनके साथ टीवी धारावाहिक 'सर्कस' में काम कर रहे थे।
किस्सा
रेणुका ने सुनाया किस्सा
फिल्मफेयर के साथ हालिया बातचीत में रेणुका ने कहा, "सर्कस में मैंने मारिया का किरदार निभाया था, जिसे ऊंचाई से डर लगता था और असल जिंदगी में भी मैं ऊंचाई से घबराती थी। लिहाजा मैं अपने कुछ दृश्यों को फिल्माने से डरी हुई थी। मेरी हालत तब खराब हो गई,जब मुझे ट्रेपेज (झूलती हुई बार, जो ऊपर से एक तार या केबल से जुड़ी होती है) पर चढ़ना था। हम सभी कलाकार एक ही आयु वर्ग के थे।"
सुझाव
शाहरुख ने रेणुका को दी थी ये सलाह
अभिनेत्री बोलीं, "उस समय शाहरुख एक टेलीविजन स्टार थे, इसलिए शूट पूरा होने के बाद हम कई चीजों पर चर्चा करते थे। मैं बड़ी डरी हुई थी, क्योंकि मुझे निर्देशक कुंदन शाह के साथ शूट करना था। तब शाहरुख मेरे पास आए और कहा, 'सुनो, तुम एक एक्टर हो। अगर निर्देशक तुमसे कहता है कि यह कुआं है और तुम्हें इसमें कूदना है तो तुम कूद जाओ। तुम्हें ऊंचाई या बाकी किसी भी चीज के बारे में नहीं सोचना है।"
समर्पण
"शाहरुख बिना किसी शिकन और शिकायत के 36 घंटे लगातार काम करते थे"
बातचीत में रेणुका आगे कहती हैं, "शाहरुख वास्तव में इसी तरह से काम करते हैं। काम के प्रति उनका रवैया ऐसा ही है। मैंने उन्हें लगातार 36 घंटे काम करते देखा है। 'सर्कस' में हमारी 2 यूनिट थीं- एक निर्देशक कुंदन देखते थे और दूसरी निर्देशक अजीज मिर्जा। शाहरुख शो के लगभग हर फ्रेम में होते थे। मैंने उन्हें लगातार 36 घंटे शूटिंग करते देखा है। उनके चहेरे पर न कोई शिकन होती थी और ना वो शिकायत करते थे।"
लोकप्रियता
शाहरुख बॉलीवुड से पहले थे छोटे पर्दे के बादशाह
बता दें कि बॉलीवुड के 'किंग' बनने से पहले शाहरुख की पहचान एक टीवी कलाकार के तौर पर होती थी। उन्होंने लंबे समय तक छोटे पर्दे के लिए काम किया था।
दूरदर्शन के टीवी धारावाहिकों ने शाहरुख को हरदिल अजीज बना दिया था।
शाहरुख को छोटे पर्दे पर पहली बार धारावाहिक 'फौजी' में अभिनय करते देखा गया था।
इसके बाद उन्होंने 'सर्कस', 'दिल दरिया' और 'दूसरा केवल' जैसे धारावाहिकों में भी काम किया और घर-घर में मशहूर हो गए।