टीवी शो 'फौजी 2' का हुआ ऐलान, अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन आएंगे नजर
क्या है खबर?
साल 1988 में प्रसारित हुआ शाहरुख खान का टीवी शो 'फौजी' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस शो के जरिए उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा था।
अब 35 साल बाद 'फौजी 2' का ऐलान हो गया है। शो के निर्माता संदीप सिंह ने एक वीडियो साझा कर 'फौजी' के नए संस्करण की घोषणा की है।
'फौजी 2' के जरिए अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन विक्की जैन अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
फौजी 2
इन भाषाओं में देख सकेंगे शो
'फौजी 2' में विक्की जानी-मानी अभिनेत्री गौहर खान के साथ नजर आएंगे।
इसके अलावा इस शो में 12 नए कलाकार शामिल होंगे, जिनमें आशीष भारद्वाज, उत्कर्ष कोहली, रुद्र सोनी, अमरदीप फोगट, अयान मनचंदा, नील सतपुड़ा, सुवंश धर, प्रियांशु राजगुरु, अमन सिंह दीप, उदित कपूर, मानसी और सुष्मिता भंडारी का नाम शामिल है।
'फौजी 2' जल्द ही दूरदर्शन पर प्रसारित होगा और इसे आप हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी और बंगाली भाषा में देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
SANDEEP SINGH LAUNCHES 'FAUJI 2' - THE NEW AVATAR OF SRK'S ICONIC SERIAL... The iconic 1989 serial #Fauji - starring #ShahRukhKhan - returns with a fresh new version.#SandeepSingh - in collaboration with #India's national broadcaster #Doordarshan - brings #Fauji2 in an updated,… pic.twitter.com/yZpjCarIxP
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 15, 2024