शाहरुख खान ने प्रशंसकों को दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, लिखा- हमारा तिरंगा हमेशा लहराता रहे
क्या है खबर?
भारत में हर साल 26 जनवरी को पूरे जोश-उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस साल देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।
इस खास मौके पर बड़े-बड़े सितारे सभी देशविसायों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इनमें अनुपम खेर से लेकर अक्षय कुमार तक का नाम शामिल है।
अब दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा कर प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है।
नोट
शाहरुख ने लिखा खास नोट
शाहरुख ने लिखा, 'आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे राष्ट्र की एकता, शक्ति और गौरव का प्रतीक तिरंगा हमेशा ऊंचा लहराता रहे। भारतीय होने के नाते आइए अपने देश की प्रगति और समृद्धि में योगदान दें। जय हिन्द।'
बता दें, शाहरुख को पिछली बार राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई।
अब शाहरुख, सलमान खान के साथ यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Wishing you all a very Happy Republic Day…. May the Tiranga always fly high, symbolising the unity, strength and pride of our nation. As Indians, let’s contribute towards the progress and prosperity of our country. Jai Hind! pic.twitter.com/Znv0P8eQHM
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 26, 2024