LOADING...
शाहरुख खान ने किए शिरडी साईं बाबा के दर्शन, बेटी सुहाना खान भी रहीं मौजूद 
बेटी सुहाना के साथ शिरडी साईं बाबा मंदिर पहुंचे शाहरुख खान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@suhanakhan2)

शाहरुख खान ने किए शिरडी साईं बाबा के दर्शन, बेटी सुहाना खान भी रहीं मौजूद 

Dec 14, 2023
04:59 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान ने गुरुवार (14 दिसंबर) को महाराष्ट्र के शिरडी में शिरडी साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान किंग खान के साथ उनकी बेटी और अभिनेत्री सुहाना खान भी मौजूद रहीं। शाहरुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सुहाना के साथ नजर आ रहे हैं और अभिनेता अपने बॉडीगार्ड से घिरे हुए हैं। बता दें, इससे पहले शाहरुख ने जम्मू-कश्मीर में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन किए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

डंकी

'डंकी' को लेकर चर्चा में हैं शाहरुख 

शाहरुख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। यह फिल्म क्रिसमस (21 दिसंबर) के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'डंकी' में शाहरुख की जोड़ी पहली बार तापसी पन्नू के साथ बनी है। इसमें विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला प्रभास की फिल्म 'सालार' से होगा, जो 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।