'जवान' से पहले शाहरुख की इन फिल्मों का पहले दिन बजा बॉक्स ऑफिस पर डंका
क्या है खबर?
शाहरुख खान की 'जवान' ने पहले ही दिन इतिहास रच दिया है। इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर पिछली सभी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
'जवान' ने 'पठान' को भी धूल चटा दी है। विदेशों में भी फिल्म का डंका बज रहा है।
'जवान' भले ही अब नंबर 1 पर हो, लेकिन शाहरुख की कई फिल्मों ने रिलीज के दिन बॉक्स ऑफिस पर खेला किया है।
आइए जानें उनकी किन फिल्मों ने ओपनिंग डे पर उड़ाया गर्दा।
#1
'जवान'
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जवान' ने पहले दिन छप्परफाड़ कमाई की है।
इसने लगभग 75 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला, वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 120 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण की भी खूब तारीफ हो रही है।
यह फिल्म 7 सितंबर को हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई है।
#2
'पठान'
इस साल जनवरी में आई शाहरुख की फिल्म 'पठान' ने पहले दिन भारत में 57 करोड़ रुपये कमाए थे और यह उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई थी।
हालांकि, 'जवान' ने पठान की पहले दिन की कमाई का बंपर रिकॉर्ड अब तोड़ दिया है।
'पठान' ने भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था, वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 1,000 करोड़ रुपये के पार पहुंची थी।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
#3
'हैप्पी न्यू ईयर'
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने के मामले में अब शाहरुख की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है।
इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर लगभग 43 करोड़ रुपये बटोरे थे, वहीं भारत में फिल्म ने 200 कराेड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
यह फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी।
'हैप्पी न्यू ईयर' नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
#4
'चेन्नई एक्सप्रेस'
शाहरुख की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 33 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण नजर आई थीं।
इसने भारत में 227 करोड़ तो दुनियाभर में करीब 424 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली शाहरुख की फिल्मों में 'चेन्नई एक्सप्रेस' चौथे स्थान पर विराजमान है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का लुत्फ आप नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं।
#5
'दिलवाले'
'दिलवाले' इस फेहरिस्त में पांचवें पायदान पर है। इस फिल्म में शाहरुख की जोड़ी काजोल के साथ बनी थी, वहीं कृति सैनन और वरुण धवन ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था।
बात करें भारत में फिल्म की कमाई की तो इसने 148 करोड़ रुपये बटोरे थे, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 376 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।