Page Loader
शाहरुख खान अप्रैल में शुरू करेंगे सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग
शाहरुख खान अप्रैल में करेंगे 'टाइगर 3' की शूटिंग

शाहरुख खान अप्रैल में शुरू करेंगे सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग

Feb 24, 2023
02:09 pm

क्या है खबर?

आजकल शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' खूब चर्चा में है। इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी था और उनके सीन की तारीफ भी खूब हुई थी। अब दर्शकों को दोबारा सलमान-शाहरुख की जोड़ी बड़े पर्दे पर 'टाइगर 3' में देखने को मिलेगी। सलमान की एक्शन फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में शाहरुख कैमियो रोल निभाते नजर आएंगे। ऐसे में अब खबर है कि शाहरुख 'टाइगर 3' के लिए अपने हिस्से की शूटिंग अप्रैल में करेंगे।

सलमान

मुंबई में होगी शूटिंग

बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने कहा, "शाहरुख अप्रैल के अंत तक 'टाइगर 3' की शूटिंग करेंगे और शूटिंग मुंबई में होने की उम्मीद है।" वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां सलमान 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में हैं, वहीं शाहरुख मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'जवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को और 'जवान' 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।