शाहरुख खान 1 फरवरी से फिर शुरू करेंगे 'जवान' की शूटिंग, सान्या मल्होत्रा भी होंगी शामिल
इन दिनों शाहरुख खान दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ने केवल दो दिनों में ही दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। करीब चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापस लौटे शाहरुख अब रुकने वाले नहीं हैं। अभिनेता 1 फरवरी, 2023 से अपनी आगामी फिल्म 'जवान' की शूटिंग फिर से शुरू करने वाले हैं। एटली कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
डबल रोल में होंगे शाहरुख
रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए शेड्यूल में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा भी शामिल होने वाली हैं। यह शेड्यूल 31 जनवरी से शुरू होगा और फिलहाल टीम उसी के लिए तैयारी कर रही है। फिल्म में नयनतारा, योगी बाबू, रिधि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी हैं। चर्चा है कि फिल्म में शाहरुख डबल रोल में होंगे, जिसमें से एक किरदार गैंगस्टर का है तो वहीं दूसरा किरदार रॉ अधिकारी का होगा। इसके पहले शाहरुख ने फिल्म 'डॉन' में दो भूमिका निभाई थी।