
सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' में शाहरुख खान निभाएंगे हत्यारे की भूमिका
क्या है खबर?
अभिनेता शाहरुख खान पिछली बार फिल्म 'डंकी' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया।
85 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 212.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
पिछले कुछ समय से शाहरुख अपनी आगामी फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान सुजॉय घोष ने संभाली है।
अब इस फिल्म में शाहरुख के किरदार से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट
जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे शाहरुख
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'किंग' में शाहरुख एक हत्यारे की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे।
किंग खान को एक बार फिर खलनायक के किरदार में देखने के लिए प्रशंसक उत्साहित हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने 'बाजीगर', 'अंजाम' और 'डर' जैसी फिल्म में नकारात्मक किरदार निभाया है।
इस फिल्म की कहानी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है।
किंग
फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आएंगी सुहाना खान
शाहरुख की 'किंग' इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसके जरिए वह पहली बार अपनी बेटी और अभिनेत्री सुहाना खान के साथ काम करने वाले हैं।
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अभय वर्मा भी फिल्म का हिस्सा हैं।
'किंग' की कहानी लिखी जा चुकी है और अगले साल की शुरुआत में यानी जनवरी, 2025 में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
यह फिल्म ईद, 2026 के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।