
शाहरुख खान के नए घर के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप
क्या है खबर?
शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान का बंगला 'मन्नत' लोगों के बीच खूब चर्चा में रहता है। इसकी भव्यता बाहर से देखकर ही पता लग जाती है। इस घर की कीमत 200 करोड़ रुपये बताई जाती है।
अब शाहरुख अपने बंगले का विस्तार कर रहे हैं और वह कुछ महीनों के लिए बांद्रा में ही अपने परिवार के साथ किराए के घर में रहेंगे।
आइए हम आपको किंग खान के नए घर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
नया घर
शाहरुख को देना होगा प्रति माह 24 लाख रुपये किराया
शाहरुख ने फिल्म निर्माता जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा से पाली हिल बांद्रा में 2 लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं, जो 'पूजा कासा' नाम की बिल्डिंग में हैं।
इस अपार्टमेंट में शाहरुख और उनका परिवार अगले 3 साल तक रहेगा और किंग खान को प्रति माह 24 लाख रुपये किराया देना होगा, वहीं सुरक्षा जमा राशि लगभग 70 लाख रुपये है।
इस घर में शाहरुख और उनके परिवार के साथ उनकी सुरक्षा टीम और स्टाफ भी रहेगा।
कियारा
3 महीने के लिए किराए पर लिया है घर
शाहरुख का यह घर 10,500 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जो मन्नत से काफी कम है। उनके बंगले का क्षेत्रफल 27,000 वर्ग फुट बताया जाता है।
किंग खान ने दोनों अपार्टमेंट 1 अप्रैल, 2025 से 36 महीने के लिए किराए पर लिए हैं।
शाहरुख का यह घर 'मन्नत' से केवल 3 किमी दूर है। किराए के 2 डुप्लेक्स पहली-दूसरी और सातवीं-आठवीं मंजिल पर हैं।
खास बात यह है कि भगनानी परिवार भी 'पूजा कासा' बिल्डिंग में रहता है।
मन्नत
शाहरुख 'मन्नत' को बनाएंगे और ज्यादा आलीशान
दरअसल, शाहरुख अपने इस घर को और भी ज्यादा भव्य बनाने जा रहे हैं। इसे लेकर गौरी ने पिछले साल MCZMA (महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण) को एक अर्जी दी थी। शाहरुख 'मन्नत' के ऊपर 2 और मंजिल बनाना चाहते हैं।
फिलहाल 'मन्नत' में 6 मंजिल हैं और गौरी-शाहरुख सातवीं और आठवी मंजिल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। इसे बनाने की अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
आगामी फिल्म
ये है किंग खान की आगामी फिल्म
काम के मोर्चे पर बात करें तो शाहरुख को पिछली बार फिल्म 'डंकी' (2023) में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छा कारोबार किया।
हालांकि, बीते वर्ष उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। इसलिए शाहरुख के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों की राह देख रहे हैं।
शाहरुख जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे। यह ईद, 2026 के मौके पर रिलीज हो सकती है।