शाहरुख खान लॉन्च करेंगे करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है। जहां निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, वहीं 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की टीजर कल (मंगलवार) को रिलीज होगा। पिंकविला के अनुसार, फिल्म की टीजर अभिनेता शाहरुख खान लॉन्च करने वाले हैं। गौरतलब है कि करण भारतीय सिनेमा में एक निर्देशक के रूप में अपना 25वां साल मना रहे हैं।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अहम भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में लोकप्रिय कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का कैमियो भी होगा। इस फिल्म से करण 7 साल बाद निर्देशन की कमान संभाली है। पिछली बार उन्होंने 2016 की 'ऐ दिल है मुश्किल' का निर्देशन किया था।