किसी ने काटी टिकट तो कोई बेचता था पेन, ऐसी थी बॉलीवुड सितारों की पहली नौकरी
क्या है खबर?
हर साल लाखों लोग सुपरस्टार बनने का सपना लेकर मायानगरी मुंबई पहुंचते हैं। लेकिन किसके सपनों को कितनी ऊंची उड़ान मिलेगी यह उनकी मेहनत और किस्मत ही तय करती है।
बॉलीवुड में चमकने वाले हर कलाकार को सफलता का स्वाद चखने के पहले कड़ी मेहनत करनी पड़ी है, कई सितारे तो ऐसे भी हैं जिन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि कभी उन्हें पूरी दुनिया जानेगी।
आइए जानते हैं बॉलीवुड में आने से पहले यह सितारे क्या काम किया करते थे।
#1
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख का नाम आज पूरी दुनिया में गूंजता है। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शाहरुख को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
इस बात से तो हर कोई वाकिफ हैं कि उन्होंने टीवी से अपना अभिनय करियर शुरू किया था। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि किंग खान इससे पहले सिनेमाहॉल के टिकट काउंटर पर नौकरी करते थे।
टिकट सेलर के तौर पर उन्हें 50 रुपये सैलरी मिलती थी।
#2
रजनीकांत
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार और बॉलीवुड में भी अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाले रजनीकांत अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले बस कंडेक्टर के तौर पर काम करते थे। इसके लिए उन्हें महीने में 100 रुपये से भी कम सैलरी मिलती थी।
आज उनकी फिल्मों का रिलीज होना फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता। वह अपनी एक फिल्म के लिए करीब 26 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।
#3
जॉनी लीवर
जॉनी लीवर को भी कम उम्र में ही अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई की सड़कों पर जाकर पेन बेचने शुरू कर दिए।
हालांकि, उनका रुझान हमेशा से ही एक्टिंग में रहा है। वह सितारों की मिमिक्री करने में माहिर थे। उनकी यही प्रतिभा से उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ लेकर आई और देखते ही देखते वह बॉलीवुड का हिस्सा बन गए।
#4
अरशद वारसी
अपनी अदाकारी से दिल जीतने वाले अरशद ने केवल 17 साल की उम्र में ही अपने परिवार की जिम्मेदार उठा ली थी।
उन्होंने आर्थिक समस्या के चलते सेल्समैन के तौर पर काम करना शुरु किया था। उस समय वह घर-घर जाकर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बेचा करते थे।
इसके बाद उन्होंने एक फोटो लैब में भी काम किया था।
अरशद को डांसिंग का शौक था जिसके चलते वह एक डांसिंग ग्रुप में शामिल हुए और बॉलीवुड में उनके लिए रास्ते बनने लगे।
#5
बोमन ईरानी
बोमन ने उम्र के दूसरे पड़ाव में आकर बॉलीवुड में कदम रखा और आते ही उन्होंने अपनी अदाकारी का ऐसा जादू चलाया कि हर कोई उनका दीवाना हो गया।
बोमन ने इंडस्ट्री में आने से पहले एक फाइव स्टार होटल में वेटर और सर्विस स्टाफ के तौर पर काम करते थे।
इसके बाद उन्होंने अपनी मां की एक पुरानी बेकरी शॉप को भी फिर से चलाने में काफी समय तक मदद की थी।