
शाहरुख खान जल्द करेंगे अपनी 3 फिल्मों का ऐलान, 2024 भी होगा खास
क्या है खबर?
अभिनेता शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा है।
'पठान' और 'जवान' के बाद किंग खान की पिछले साल की तीसरी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डंकी' भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।
अब शाहरुख के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ताजा खबर यह है कि शाहरुख इस महीने के अंत में अपनी 3 नई फिल्मों की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
रिपोर्ट
लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं शाहरुख
शाहरुख इस समय लंदन में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। वहां से लौटने के बाद किंग खान अपनी आगामी फिल्मों का ऐलान कर सकते हैं।
हिंदूस्तान टाइम्स को एक सूत्र ने बताया, "शाहरुख इस बात से काफी खुश हैं कि उनका पिछला साल अच्छा गुजरा। उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई। फिलहाल उन्हें किसी प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर करने की कोई जल्दी नहीं है। उनके पास कुछ स्क्रिप्ट हैं, लेकिन लंदन से आने के बाद वह उन्हें पढ़ेंगे। "
आगामी फिल्में
ये हैं शाहरुख की आगामी फिल्में
शाहरुख, सलमान खान के साथ यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' लेकर आने वाले हैं, वहीं एलटी 'जवान 2' पर भी मुहर लगा चुके हैं।
इसके अलावा वह अपनी बेटी और अभिनेत्री सुहाना खान के साथ भी बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।
दोनों सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही थ्रिलर फिल्म 'किंग' का हिस्सा हैं।
इसके एक्शन की जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद को दी गई है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।