Page Loader
शाहरुख खान ने की करण जौहर की खिंचाई, कहा- फिल्में भी बना भाई, कितना होस्ट करेगा?
करण जौहर और शाहरुख खान का वीडियो वायरल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

शाहरुख खान ने की करण जौहर की खिंचाई, कहा- फिल्में भी बना भाई, कितना होस्ट करेगा?

Sep 11, 2024
10:08 am

क्या है खबर?

IIFA अवॉर्ड्स 2024 को लेकर हुई हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो शाहरुख खान और निर्माता-निर्देशक करण जौहर का भी है। इवेंट के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती की और शाहरुख ने करण की टांग खींचने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें शाहरुख, करण से बोलते हैं कि भाई फिल्में भी बना ले, कितनी होस्टिंग करेगा।

तंज

शाहरुख ने यूं ली करण की फिरकी

शाहरुख बोलते हैं, "मैंने करण से कहा था कि होस्ट करने से पहले कृपया' रिहर्सल के लिए आ जाओ। इन्होंने कहा कि भाई मैं इतनी जल्दी करता हूं। जूम पर ही रिहर्सल कर लूंगा। मैं तो इतनी होस्टिंग करता हूं।" उनकी इस बात पर शाहरुख कहते हैं, "ये चैट शो होस्ट करते हैं। फिल्म शो होस्ट करते हैं। पिक्चर भी तो बना ले मेरे भाई। कितना होस्ट करेगा तू।" करण ने हंसते हुए जवाब दिया, "मुझे और फिल्में बनानी चाहिए।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो