शाहरुख खान की 'पठान' से लीक हुए एक्शन सीन्स, दुबई में चल रही है शूटिंग
क्या है खबर?
बॉलीवुड के किंग जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले कुछ समय से अपनी कमबैक फिल्म 'पठान' की तैयारियों में व्यस्त चल रहे हैं। शाहरुख के फैंस बेसब्री से उनकी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
शाहरुख की इस फिल्म की शूटिंग इस समय दुबई में चल रही है। इस दौरान अक्सर सेट से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आते रहते हैं। लेकिन अब फिल्म का कुछ एक्शन सीन्स की वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं।
एक्शन
एक्शन करते दिख रहे हैं शाहरुख
इन वायरल वीडियोज में से एक में शाहरुख को तेजी से चल रही बस की छत के ऊपर फाइटिंग सीन शूट करवाते देखा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इसमें वह जॉन अब्राहम के साथ लड़ रहे हैं। वैसे, इसमें का भी चेहरा साफ नहीं दिख रहा है।
इसके अलावा एक अन्य वीडियो में इन दोनों को एक कार की छत पर एक दूसरे के साथ मारधाड़ करते देखा जा रहा है।
जानकारी
फैंस को बेसब्री से इंतजार
इसके अलावा भी फिल्म के सेट से की कई वीडियोज और तस्वीरें सामने आ रही हैं। दरअसल, शाहरुख के फैंस बेसब्री से उन्हें दोबारा पर्दे पर देखना का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनकी शूटिंग लोकेशन्स पर भी पैनी नजरें रखी जा रही हैं।
स्टार कास्ट
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पठान' में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को 200 करोड़ रुपये के मेगा बजट में तैयार किया जा रहा है। निर्माता आदित्य चोपड़ा अपनी इस फिल्म में हर चीज अंतरराष्ट्रीय स्तर की दिखाना चाहते हैं।
इसे 2021 की दिवाली पर रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।
वर्क फ्रंट
इस फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं शाहरुख
गौरतलब है कि शाहरुख को पिछली बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। इसके बाद ही शाहरुख ने अपने सभी प्रोजेक्ट्स को रोक दिया और बहुत सोच-विचार के बाद किसी फिल्म को साइन कर रहे हैं।
'पठान' के बाद किंग खान को राजकुमारी हिरानी के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म में भी देखा जाएगा। फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।