Page Loader
शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा
महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई शाहरुख खान की सुरक्षा

शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा

Oct 09, 2023
09:45 am

क्या है खबर?

शाहरुख खान पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनकी यह फिल्म दुनियाभर में अपनी सफलता का डंका जो पीट चुकी है। बहरहाल, अब जो खबर आ रही है, उससे उनके प्रशंसक हैरान-परेशान हो जाएंगे। दरअसल, बॉलीवुड में अपनी बड़ी बॉक्स ऑफिस पारी के बाद शाहरुख को जान से मारने की धमकी मिल रही है। अभिनेता की शिकायत के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।

सुरक्षा

शाहरुख को दी गई Y+ सुरक्षा

ANI ने X पर शाहरुख को मिली सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र पुलिस का बयान साझा किया है। जानकारी के मुताबिक, 'पठान' और 'जवान' की सफलता के बाद शाहरुख को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने Y+ सिक्योरिटी देकर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत अब से हर समय शाहरुख की सुरक्षा में 6 पुलिस कमांडो तैनात रहेंगे। उनके घर पर भी हर समय 5 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

ट्विटर पोस्ट

शाहरुख को दी Y+ सुरक्षा

कदम

शाहरुख की लिखित शिकायत के बाद राज्य सरकार ने लिया ये फैसला

शाहरुख ने राज्य सरकार को लिखित शिकायत दी थी कि उनकी फिल्म 'पठान' और 'जवान' की सफलता के बाद से ही उन्हें जान से मारने की धमिकयां मिल रही हैं। राज्य सरकार कोई लापरवाही नहीं करना चाहती। यह आदेश दिया गया कि शाहरुख को तत्काल प्रभाव से Y+ सिक्योरिटी दी जाए। यह पेड सुरक्षा है। अपनी सुरक्षा का खर्च शाहरुख खुद उठाएंगे। इसका भुगतान उन्हें सरकार को करना पड़ेगा। अब शाहरुख जहां कहीं भी जाएंगे, उन्हें यह सुरक्षा दी जाएगी।

खतरा

बढ़ा शाहरुख की जान काे खतरा

स्पेशल IGP और VIP सिक्योरिटी दिलीप सावंत की अधिसूचना में कहा गया है कि हालिया संभावित खतरों को मद्देनजर रखते हुए यूनिट कमांडरों से अनुरोध है कि वे सुपरस्टार शाहरुख खान को एस्कॉर्ट स्केल के साथ Y+ सुरक्षा प्रदान करें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगातार 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में 'पठान' और 'जवान' देने के बाद शाहरुख की जान को खतरा काफी बढ़ गया है। शाहरुख को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

शाहरुख से पहले सलमान खान की सुरक्षा को X से बढ़ाकर Y+ कर दिया गया था। कंगना रनौत को भी Y+ सिक्योरिटी दी गई थी, वहीं अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार और अनुपम खेर को X श्रेणी की सुरक्षा दी जा चुकी है।

कमाई

'जवान' और 'पठान' ने की जबरदस्त कमाई

भारत में शाहरुख की फिल्म 'जवान' ने 623 करोड़ रुपये तो दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 1,103 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। बात करें शाहरुख की 'पठान' की तो इसने भारत में 657 करोड़ रुपये और विश्व में 1,051 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। शाहरुख एक साल में 2,000 करोड़ रुपये कमाने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन गए हैं। 'पठान' से शाहरुख ने 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की थी।