शाहरुख खान ने किए वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
बॉलीवुड गलियारों में किंग खान के नाम से मशहूर हुए शाहरुख खान ने मंगलवार (12 दिसंबर) को जम्मू-कश्मीर में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन किए।
अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बॉडीगार्ड से घिरे हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें, इससे पहले शाहरुख ने फिल्म 'पठान' और 'जवान' की रिलीज के वक्त भी कटरा में मौजूद वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
VIDEO | Bollywood actor @iamsrk visited Mata Vaishno Devi shrine earlier today. pic.twitter.com/HbjW0YczUC
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2023
डंकी
'डंकी' को लेकर चर्चा में हैं शाहरुख
शाहरुख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। यह फिल्म क्रिसमस (21 दिसंबर) के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
'डंकी' में शाहरुख की जोड़ी पहली बार तापसी पन्नू के साथ बनी है।
इसमें विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला प्रभास की फिल्म 'सालार' से होने वाला है, जो 22 दिसंबर को रिलीज होगी