
आर्यन खान ने पूरा किया 'स्टारडम' का सफर, जश्न में शामिल हुए बॉबी देओल
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने करियर की पहली वेब सीरीज 'स्टारडम' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस सीरीज से जुड़ीं अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
2023 में उनकी इस सीरीज की शूटिंग शुरू हुई थी। अब आखिरकार इसका शूट पूरा हो गया है। इस मौके पर आर्यन ने सेट पर भव्य पार्टी की, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सराहना
आर्यन ने की टीम की तारीफ
एक्स पर सामने आए वीडियो में आर्यन अपनी सीरीज के कलाकारों और क्रू के साथ एक पार्टी की मेजबानी करते दिख रहे हैं। वीडियो में आर्यन केक काट रहे हैं और उनकी टीम तालियां बजा रही है।
बॉबी देओल ने भी इस पार्टी में शिरकत की, जो इस सीरीज का हिस्सा हैं। वीडियो देख आर्यन और शाहरुख के प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है और वे लगातार इसे लेकर उत्साह जाहिर कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Aryan Khan's cast & crew has wrapped up His Directorial Debut Project titled - STARDOM! 🔥♥️#ShahRukhKhan #AryanKhan pic.twitter.com/NfJExDlvno
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) May 26, 2024
स्टारकास्ट
'स्टारडम' में दिखेंगे कई बॉलीवुड सितारे
बता दें कि आर्यन निर्देशन के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं। 'स्टारडम' शाहरुख के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है, जिसकी कहानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमेगी।
'स्टारडम' के अलग-अलग एपिसोड में कई बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे। शाहरुख, रणवीर सिंह और बॉबी के अलावा इस सीरीज में करण जौहर भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
खबरें तो ऐसी भी थीं कि यह सीरीज शाहरुख की जिंदगी पर आधारित है।
घोषणा
आर्यन ने 2022 में किया था पर्दे के पीछे काम करने का ऐलान
आर्यन ने दिसंबर, 2022 में सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी थी कि वह निर्देशक की कुर्सी पर बैठने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया था कि वह स्टारडम की राइटिंग का काम पूरा कर चुके हैं और अब एक्शन कहने का इंतजार नहीं कर सकते।
इसके बाद कैटरीना कैफ से लेकर संजय कपूर जैसे कई कलाकाराें ने उन्हें इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी थीं। यह सीरीज इस साल के अंत तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।
रुझान
अभिनय में नहीं आर्यन की दिलचस्पी
आर्यन बतौर बाल कलाकार शाहरुख की फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' में दिखे थे। 'कभी खुशी कभी गम' में उन्होंने शाहरुख के बचपन का रोल निभाया था। एनिमेटेड फिल्म 'हम हैं लाजवाब' और 'द लायन किंग' से आर्यन बतौर वॉयस ओवर आर्टिस्ट जुड़े थे।
हालांकि, आर्यन की अभिनय में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। उनका झुकाव शुरू से ही निर्देशन की तरफ ही रहा है।
आर्यन की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 30 लाख फॉलोअर्स हैं।