
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने दिल्ली में खरीदा आलीशान घर, करोड़ों में है कीमत
क्या है खबर?
अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने दिल्ली के पॉश इलाके में 2 आलीशान अर्पाटमेंट खरीदे हैं।
ये दोनों ही प्रॉपर्टी दक्षिण दिल्ली के पंचशील पार्क में स्थित हैं।
जिस बिल्डिंग में आर्यन ने दो फ्लोर खरीदे हैं, उसका ग्राउंड और पहला फ्लोर पहले से गौरी खान और शाहरुख के पास है।
शुरुआती दिनों में गौरी और शाहरुख दिल्ली के इसी घर में रहते थे। अब उसी इमारत में उनके बेटे आर्यन ने फ्लैट खरीदे हैं।
रिपोर्ट
गौरी खान ने डिजाइन किया है घर
रिपोर्ट के अनुसार, आर्यन ने दक्षिण दिल्ली के पंचशील पार्क में 37 करोड़ रुपये में दो फ्लैट खरीदे हैं।
द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, लेन-देन मई, 2024 में पंजीकृत किया गया था और आर्यन ने स्टाम्प ड्यूटी के रूप में 2.64 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
बताया जा रहा है कि आर्यन ने जिस इमारत में फ्लैट खरीदे हैं, उसे उनकी मां गौरी ने डिजाइन किया है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
कामकाज
वेब सीरीज 'स्टारडम' को लेकर चर्चा में आर्यन
पिछले काफी समय से आर्यन अपने करियर की पहली वेब सीरीज 'स्टारडम' को लेकर सुर्खियों में हैं।
आर्यन अपने करियर की शुरुआत अभिनय से नहीं, बल्कि निर्देशन से करने वाले हैं। 'स्टारडम' के साथ आर्यन अपने निर्देशन की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसमें 6 एपिसोड होंगे।
'स्टारडम' इस साल के अंत तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।
'स्टारडम' शाहरुख के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है, जिसकी कहानी भारतीय फिल्म सिनेमा के इर्द-गिर्द घूमेगी।