Page Loader
आर्यन की गिरफ्तारी के बीच शाहरुख खान ने रद्द की अपनी फिल्मों की शूटिंग
शाहरुख खान

आर्यन की गिरफ्तारी के बीच शाहरुख खान ने रद्द की अपनी फिल्मों की शूटिंग

Oct 07, 2021
02:54 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान ने बेटे आर्यन के क्रूज ड्रग्स मामले के बीच शूटिंग सहित फिल्मों से जुड़े सभी काम रोक दिए हैं। सेट से सुपरस्टार ने अनिश्चितकाल के लिए दूरी बना ली है। फिल्म 'पठान' के एक गाने की शूटिंग के लिए वह स्पेन के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन फिलहाल उन्होंने अपनी सारी योजनाएं रद्द कर दी हैं। दूसरी तरफ निर्देशक एटली की फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है। आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

आर्यन का मुद्दा निपटाने के बाद ही सेट पर वापसी करेंगे शाहरुख

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, शाहरुख ने अपनी सभी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को रद्द कर दिया है। 'पठान' की शूटिंग पर रोक लग गई है। स्पेन में इसके तीन हफ्ते के शेड्यूल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। शाहरुख, एटली की फिल्म की शूटिंग दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में शुरू करने वाले थे, लेकिन अब इसमें भी देरी हो गई है। आर्यन से जुड़ी हर समस्या से निपटने के बाद ही शाहरुख के सेट पर लौटने की उम्मीद है।

सहयोग

शाहरुख को मिला फैंस का जबरदस्त समर्थन

इस मुश्किल घड़ी में शाहरुख के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर एकजुटता दिखाई। शाहरुख के कुछ प्रशंसकों ने एक पोस्टर तैयार किया, जो उनके घर मन्नत के बाहर लगा है। इस पर शाहरुख की तस्वीरों के साथ उनके लिए फैंस ने एक मैसेज लिखा है। इसमें लिखा है, दुनिया के कोने से हम सभी फैंस आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं और आपसे बेइंतहा प्यार करते हैं। हम सब इस परीक्षा की घड़ी में आपके साथ खड़े हैं। टेक केयर किंग।

मामला

आखिर मामला है क्या?

NCB ने मुंबई में क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान को 2 अक्टूबर को हिरासत में लिया था। क्रूज से कोकीन पांच ग्राम M.D, 21 ग्राम चरस, MDM की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये नकद जब्त किए किए गए थे। 3 अक्टूबर को NCB ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद आर्यन को गिरफ्तार किया था। आर्यन पर ड्रग्स का सेवन करने से लेकर ड्रग्स खरीदने के भी आरोप हैं।

जानकारी

7 अक्टूबर को होगी क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन की जमानत पर सुनवाई

4 अक्टूबर को आर्यन की जमानत पर हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने आर्यन की रिमांड 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। मतलब यह कि आज यानी 7 अक्टूबर को आर्यन की जमानत पर फिर सुनवाई होगी, जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि वह जेल जाएंगे या उन्हें जमानत मिल जाएगी। पिछली बार NCB ने बताया था कि उन्हें आर्यन के मोबाइल से हैरान करने वाली तस्वीरें मिली हैं और क्रूज पार्टी का अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट से संबंध है।