LOADING...
बॉलीवुड में धमाका करेंगे ब्रिटिश गायक एड शीरन, शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में लगाएंगे सुर
बॉलीवुड में धमाका करेंगे ब्रिटिश गायक एड शीरन

बॉलीवुड में धमाका करेंगे ब्रिटिश गायक एड शीरन, शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में लगाएंगे सुर

Jun 18, 2025
01:47 pm

क्या है खबर?

जाने-माने ब्रिटिश गायक एड शीरन पिछले कुछ दिनों से भारत में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक ओर उनका हालिया रिलीज गाना 'सैफायर' रिलीज होते ही छा गया है। अरिजीत सिंह की आवाज और शाहरुख खान के कैमियो के साथ इस गाने ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। दूसरी ओर अब खबर आ रही है कि शीरन बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। उनके करियर का पहला हिंदी गाना शाहरुख की अगली फिल्म 'किंग' में होगा।

हिंट

भारतीय प्रशंसकों काे सरप्राइज देंगे शीरन

शीरन फिर भारतीय प्रशंसकों को चौंकाने के मूड में हैं। पॉप गायक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष रूप से पुष्टि की है कि उन्होंने शाहरुख की फिल्म 'किंग' के लिए एक हिंदी गाना रिकॉर्ड किया है। अब अगर सचमुच ऐसा होता है तो यह उनके भारतीय प्रशंसकों के लिए बड़ी सौगात होगी। शीरन ने इंस्टाग्राम पर एक कमेंट के जरिए बताया कि उन्होंने एक हिंदी गाना रिकॉर्ड किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए एड शीरन का जवाब

गाना

'सैफायर' पर आधारित होगा गाना

शीरन ने कहा कि यह गाना शाहरुख की फिल्म का हिस्सा है और ये पंजाबी वर्जन में उनके गाने 'सैफायर' पर आधारित है, जिसमें अरिजीत भी शामिल हैं। शीरन ने बताया कि वह इस समय सभी भाषाओं की फिल्मों में गाना गा रहे हैं। ये खुलासा होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का उत्साह दोगुना हो गया। हाल ही में शीरन और अरिजीत को भारत में एक साथ घूमते हुए देखा गया था।

फिल्म

'किंग' के बारे में

शाहरुख की 'किंग' पहले से ही एक बड़े बजट और बड़े स्तर पर बनाई जा रही है। इसका निर्देशन कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद, जो इससे पहले 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं। फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और राघव जुयाल जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को 2026 में रिलीज करने की योजना है।

लोकप्रियता

भारत में भी खूब लोकप्रिय हैं शीरन

बता दें कि शीरन जहां शाहरुख के बड़े फैन हैं, वहीं किंग खान भी कई मौकों पर गायक पर प्यार लुटाते दिख चुके हैं। एड शीरन का पूरा नाम एडवर्ड क्रिस्टोफर शीरन है, जो गायक होने के साथ-साथ संगीतकार भी हैं। साल 2017 में शीरन का गाना 'शेप ऑफ यू' जबरदस्त लोकप्रिय हुआ, जिसने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया। भारत में शो कर चुके और भारत प्रेम के लिए चर्चा में रहने वाले शीरन 4 ग्रैमी पुरस्कार जीत चुके हैं।