
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की कमाई 1,000 करोड़ रुपये के नजदीक, जानिए रविवार का कारोबार
क्या है खबर?
इस वक्त शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की हर तरफ चर्चा हो रही है।
समीक्षकों से लेकर दर्शकों और फिल्मी सितारे तक, हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है।
'जवान' के साथ शाहरुख ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड के बादशाह हैं।
अब पिछले 2 सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही 'जवान' की कमाई के 18वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो बेहद शानदार हैं।
बॉक्स ऑफिस
भारत में 600 करोड़ रुपये की ओर है फिल्म की कमाई
सैकनिल्क के अनुसार, 'जवान' ने रिलीज के 18वें दिन 15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 560.83 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म की कमाई 600 करोड़ रुपये की ओर है तो वहीं दुनियाभर में अब तक इसने 979.08 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
'जवान' जल्द ही दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाने वाली फिल्म बन सकती है।
इससे पहले शाहरुख की 'पठान' ने भी 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
डंकी
'डंकी' में नजर आएंगे शाहरुख खान
'पठान' और 'जवान' के बाद शाहरुख फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगे।
इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। इसमें शाहरुख आर्मी अफसर का किरदार निभाने वाले हैं और फिल्म में शाहरुख के साथ पहली बार तापसी पन्नू नजर आएंगी। इसमें सतीश शाह और बोमन ईरानी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म राजकुमार हिरानी फिल्म्स और शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बन रही है।
'डंकी' 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।