बॉक्स ऑफिस: रविवार को 'जवान' ने की बंपर कमाई, दुनियाभर में 800 करोड़ पार
साउथ के निर्देशक एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के पहले दिन से तहलका मचा रही है। इसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं, जो जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म टिकट खिड़की पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। जहां पिछले सोमवार से 'जवान' की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की जारी है तो वहीं रविवार को फिल्म के कारोबार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
'जवान' ने रविवार को कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के अनुसार, 'जवान' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन (रविवार) 36.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 477.28 करोड़ रुपये हो गया है। 'जवान' सबसे तेज 400 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। इसने 'पठान' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है। फिल्म ने दुनियाभर में 800.1 करोड़ रुपये कमा लिए हैं तो वहीं भारत में इसकी कमाई 500 करोड़ रुपये की ओर है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है फिल्म
'जवान' में शाहरुख की जोड़ी साउथ की अभिनेत्री नयनतारा के साथ बनी है। इसमें सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का कैमियो है। खबर है कि 'जवान' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद नवंबर के अंत तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। 'जवान' के निर्माताओं और नेटफ्लिक्स के बीच 250 करोड़ रुपये का सौदा हुआ है।