फिल्म 'जवान' का नया गाना 'नॉट रमैया वस्तावैया' जारी, शाहरुख खान का दिखा अनोखा अंदाज
फिल्म 'जवान' न सिर्फ शाहरुख खान, बल्कि साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा के साथ बनी है। कुछ दिनों पहले निर्माताओं ने फिल्म का नया प्रोमो वीडियो जारी किया था, जिसे सोशल मीडिया पर बेशुमार प्यार मिल रहा है। अब 'जवान' का तीसरा गाना 'नॉट रमैया वस्तावैया' रिलीज हो चुका है, जिसमें शाहरुख का अनोखा अवतार देखने को मिल रहा है।
7 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'नॉट रमैया वस्तावैया' को अनिरुद्ध रविचंदर, विशाल ददलानी और शिल्पा राव ने गाया है, जबकि इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। शाहरुख ने लिखा, 'ये छैंया-छैया नहीं है। ये नॉट रमैया वस्तावैया है। ये एक जवान का ता था थैया। धन्यवाद। इस गाने के पीछे बहुत सारी कहानियां हैं, लेकिन कहानियां 31 तारीख के लिए हैं जब ट्रेलर आएगा। अभी के लिए बस मेरे साथ डांस करें।' 'जवान' 7 सितंबर को हिंदी समेत तिमल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।