शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के बाहर लगा प्रशंसकों का जमावड़ा, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
क्या है खबर?
शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौक पर किंग खान के घर 'मन्नत' के बाहर प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया है, जिसके चलते अभिनेता के घर के बाहर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस किंग खान के उन प्रशंसकों पर लाठीचार्ज करती नजर आ रही है, जो मन्नत के बाहर नियंत्रण से बाहर हो गए।
शाहरुख
शाहरुख ने अपने प्रशंसकों को दिए ये 2 उपहार
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शाहरुख एक कार्यक्रम में जाने के लिए मन्नत से रवाना हुए तो प्रशंसकों ने उनकी गाड़ियों के आसपास इकट्ठा होने लगे। हालांकि, पुलिस स्थिति को नियंत्रण में रखने में कामयाब रही।
शाहरुख ने अपने जन्मदिन पर प्रशंसकों के 2 बेहद खास उपहार दिए हैं।
पहला तो उनकी सुपरहिट फिल्म 'जवान' नेटफ्लिक्स पर आ गई है और दूसरा शाहरुख की आगामी फिल्म 'डंकी' का टीजर भी रिलीज हो चुकी है।