
शाहरुख खान से मिलने को बेकरार प्रशंसक, 35 दिन से 'मन्नत' के बाहर कर रहा इंतजार
क्या है खबर?
शाहरुख खान मनोरंजन जगत के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी शख्सियत ही ऐसी है कि कोई चाहकर भी उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकता।
हर कोई उनसे रूबरू होना चाहता है। न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी उनका सिक्का चलता है।
अब शाहरुख के एक ऐसे प्रशंसक का वीडियो सामने आया है, जो पिछले 35 दिनों से 'मन्नत' के बाहर अभिनेता का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो
खुद को बताया सबसे बड़ा प्रशंसक
वीडियो में शेख मोहम्मद अंसारी नाम का प्रशंसक शाहरुख के बांद्रा स्थित आवास 'मन्नत' के बाहर हाथ में एक तख्ती लिए हुए दिख रहा है।
तख्ती पर लिखा है कि वे झारखंड से आए हैं।
उन्होंने कहा, "शाहरुख मेरे पसंदीदा हीरो हैं। मैं उनका सबसे बड़ा प्रशंसक हूं। उनसे मिलना है। उनसे मिलना ही सबसे बड़ी जीत है। मैंने अपना कारोबार 35 दिनों के लिए बंद कर दिया है और उनके मिलने के तुरंत बाद चला जाऊंगा। ये जुनून है।"
ट्विटर पोस्ट
वायरल हो रहा शाहरुख के प्रशंसक का वीडियो
#ShahRukhKhan s Fan Waits Outside Mannat For 35 Days video viral pic.twitter.com/08ukzYSK3z
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) September 5, 2024