Page Loader
बॉक्स ऑफिस: शाहरुख खान की 'डंकी' की कमाई दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये पार 
300 करोड़ रुपये के पार हुई शाहरुख खान की 'डंकी' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@RedChilliesEnt)

बॉक्स ऑफिस: शाहरुख खान की 'डंकी' की कमाई दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये पार 

Dec 29, 2023
09:34 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर उनकी पिछली फिल्मों ('पठान' और 'जवान') जैसा तहलका तो नहीं मचा पाई, लेकिन फिलहाल यह प्रभास की 'सालार' के तूफान के सामने ठीक-ठाक कमाई कर रही है। 21 दिसंबर को रिलीज हुई 'डंकी' को दर्शकों से प्यार मिल रहा है और यह कामकाजी दिनों में भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। अब 'डंकी' की कमाई के 8वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।

बॉक्स ऑफिस 

'डंकी' का अब तक का कारोबार जानिए

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'डंकी' ने रिलीज के 8वें दिन 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। इसी के साथ भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 161.01 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में भी 'डंकी' को खूब प्यार मिल रहा है। यह फिल्म 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। महज 8 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 305 करोड़ रुपये कमाए हैं।

डंकी

तापसी पन्नू संग बनी शाहरुख की जोड़ी 

'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। शाहरुख और हिरानी की साथ में यह पहली फिल्म है। इसमें किंग खान पहली बार अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। विक्की कौशल भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। उनकी उम्दा अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। 'डंकी' में बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर, सतीश शाह, दीया मिर्जा और परीक्षित साहनी भी हैं।