बॉक्स ऑफिस: शाहरुख खान की 'डंकी' की कमाई में भारी गिरावट, छठे दिन ऐसा रहा हाल
शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डंकी' को 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन टिकट खिड़की पर 'डंकी' को प्रभास की 'सालार' से भिड़ंत का नुकसान हुआ है। इसके बावजूद 'डंकी' मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। हालांकि, छठे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली।
दुनियाभर में पार किया 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'डंकी' ने अपनी रिलीज के छठे दिन (मंगलवार) 10.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। फिल्म ने 29.2 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी और अब 'डंकी' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 140.20 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में भी 'डंकी' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यह फिल्म अब तक 256.40 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
ऐसी है फिल्म की कहानी
'डंकी' में शाहरुख की जोड़ी पहली बार तापसी पन्नू के साथ बनी है। विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। 'डंकी' की कहानी पंजाब के लाल्टू से शुरू होती है, जहां हार्डी (शाहरुख) की मुलाकात मनु (तापसी पन्नू), बुग्गु (विक्रम कोच्चर) और बल्ली (अनिल ग्रोवर) से होती है। इनका सिर्फ एक ही सपना है कि इन्हें वीजा लेकर जल्द से जल्द लंदन जाना है, लेकिन इनके इस ख्वाब का हकीकत में बदलना इतना आसान नहीं है।