बॉक्स ऑफिस: 'डंकी' को मिला क्रिसमस की छुट्टी का फायदा, चौथे दिन ऐसा रहा हाल
क्या है खबर?
'पठान' और 'जवान' के बाद शाहरुख खान की इस साल की तीसरी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डंकी' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
इसके लिए उन्होंने पहली बार राजकुमार हिरानी से हाथ मिलाया है।
बेशक 'डंकी' को प्रभास की 'सालार' से भिड़ंत का भी नुकसान झेलना पड़ रहा है, लेकिन किंग खान के प्रशंसकों के बीच फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
क्रिसमस के मौके पर भी 'डंकी' ने अच्छा कारोबार किया।
बॉक्स ऑफिस
'डंकी' का अब तक का कारोबार जान लीजिए
सैकनिल्क के अनुसार, 'डंकी' ने पांचवें दिन 22.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 128.13 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म ने 29.2 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी।
दूसरे दिन इस फिल्म ने 20.12 करोड़ रुपये कमाए, वहीं तीसरे दिन यह फिल्म 25.61 करोड़ रुपये और चौथे दिन 30.7 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
'डंकी' ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
डंकी
पहली बार तापसी पन्नू संग बनी शाहरुख की जोड़ी
शाहरुख की 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है।
उन्होंने मनु का किरदार निभाया है, जो अपनी गिरवी कोठी को बचाने के लिए लंदन जाकर पैसे कमाना चाहती है। इस सफर में उसे हार्डी (शाहरुख) से प्यार हो जाता है।
विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। उनकी उम्दा अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।