
बॉक्स ऑफिस: फिर पटरी पर लौटी शाहरुख खान की 'डंकी', 25वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
इसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं और उनकी जोड़ी पहली बार अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ बनी है।
फिल्म की कहानी और दोनों की बेहतरीन अदाकारी को काफी पसंद किया जा रहा है।
'डंकी' को सिनेमाघरों में रिलीज का यह चौथा सप्ताह चल रहा है। इस दौरान फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
बॉक्स ऑफिस
'डंकी' का दुनियाभर का कारोबार भी जान लीजिए
अब 'डंकी' की कमाई के 25वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। वीकेंड पर फिल्म ने लंबी छलांग लगाई।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने चौथे रविवार 1.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 224.32 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में भी 'डंकी' को खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म अब तक 458.69 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
आगामी फिल्में
शाहरुख की झोली में अब ये फिल्में
बॉक्स ऑफिस पर लगातार 3 सफल फिल्में ('पठान', 'जवान' और 'डंकी') देने के बाद शाहरुख के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शाहरुख यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में नजर आने वाले हैं। इसमें उनकी भिड़ंत अभिनेता सलमान खान के साथ होगी।
इसके अलावा उनके पास सुजॉय घोष की फिल्म है, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान हैं। इसमें अभिनेता कैमियो करते दिखाई देंगे।
किंग खान 'जवान 2' का भी हिस्सा हैं।