Page Loader
फिल्म 'डंकी' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये, क्या कहते हैं संभावित आंकड़े?
'डंकी' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: एक्स/@iamsrk)

फिल्म 'डंकी' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये, क्या कहते हैं संभावित आंकड़े?

Dec 21, 2023
12:19 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान की 'डंकी' आज (21 दिसंबर) रिलीज हो चुकी है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और हो भी क्यों न, इस साल अभिनेता ने 'पठान' और 'जवान' जैसी 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छा कारोबार किया था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 'डंकी' पहले दिन अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं कमाई के संभावित आंकड़े।

बॉक्स ऑफिस

पहले दिन कमाएगी 30 करोड़ रुपये 

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'डंकी' पहले दिन टिकट खिड़की पर सभी भाषाओं में 30 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, यह फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'डंकी' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है। ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।

डंकी

तापसी पन्नू संग बनी शाहरुख की जोड़ी

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' में शाहरुख अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इसमें विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का हिरानी ने शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर सह-निर्माण भी किया है। इसकी कहानी हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने मिलकर लिखी है। टिकट खिड़की पर 'डंकी' का मुकाबला रणबीर कपूर की 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से होगा।