LOADING...
शाहरुख खान की 'डंकी' की एडवांस बुकिंग विदेशों में शुरू, इस दिन पर्दे पर आएगी फिल्म
विदेश में खुले 'डंकी' के बाजार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsrk)

शाहरुख खान की 'डंकी' की एडवांस बुकिंग विदेशों में शुरू, इस दिन पर्दे पर आएगी फिल्म

Dec 07, 2023
01:39 pm

क्या है खबर?

'पठान' और 'जवान' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अब शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म 'डंकी' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसने दर्शकों को इसकी रिलीज को लेकर और ेउत्साहित कर दिया है। ताजा खबर यह है कि 'डंकी' की एडवांस बुकिंग विदेशों में शुरू हो चुकी है।

डंकी

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

शाहरुख के सबसे बड़े फैन क्लब 'शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब' ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'डंकी' का एक पोस्टर साझा किया है। इसके साथ इसने खुलासा किया कि फिल्म की एडवांस बुकिंग विदेशों में शुरू हो चुकी है। यूनिवर्स फैन क्लब ने लिखा, 'विदेशों में 'डंकी' की एडवांस बुकिंग अब शुरू। एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म।' 'डंकी' को शाहरुख ने हिरानी के साथ मिलकर बनाया है। इसमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी हैं।

ट्विटर पोस्ट

विदेश में खुले बाजार