
शाहरुख खान की इस सुपरहिट फिल्म का बन रहा सीक्वल, कहानी पर काम शुरू
क्या है खबर?
अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'दीवाना' हिंदी सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित और चर्चित फिल्मों में गिनी जाती है।
यह फिल्म 26 जून, 1992 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
शाहरुख के प्रशंसक पिछले काफी समय से 'दीवाना' के सीक्वल की मांग कर रहे हैं, जो अब पूरी होने वाली है।
दरअसल, 'दीवाना' के सीक्वल का ऐलान हो गया है।
पुष्टि
फिल्म की शूटिंग शुरू होने में समय है- निर्माता
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में फिल्म निर्माता गुड्डू धनोआ ने बताया कि 'दीवाना' का सीक्वल बन रहा है। फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो चुका है। जल्द ही फिल्म की कास्टिंग शुरू हो जाएगी।
गुड्डू ने कहा, "हां, 'दीवाना 2' पर काम चल रहा है। हम अभी फिल्म की कहानी लिख रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू होने में समय है, क्योंकि इस वक्त में अपनी वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हूं।"
दीवाना
'दीवाना' ने कमाए थे इतने करोड़ रुपये
'दीवाना' की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन राज कंवर ने किया था। लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि यह दुनियाभर में 13 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
अब करीब 33 साल बाद फिल्म 'दीवाना' का सीक्वल आ रहा है।
बता दें कि गुड्डू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रोमियो S3' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें पलक तिवारी नजर आएंगी।