Page Loader
IIFA 2024: राणा दग्गुबाती ने छुए शाहरुख खान के पैर, वीडियो देख मुरीद हुए प्रशंसक
राणा दग्गुबाती ने छुए शाहरुख के पैर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ranadaggubati)

IIFA 2024: राणा दग्गुबाती ने छुए शाहरुख खान के पैर, वीडियो देख मुरीद हुए प्रशंसक

Sep 11, 2024
09:37 am

क्या है खबर?

IIFA 2024 को लेकर मुंबई में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के अलावा साउथ राणा दग्गुबाती, फिल्म करण जौहर और सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिषेक बनर्जी मौजूद रहे। IIFA 2024 से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें साउथ क स्टार राणा, शाहरुख के पैर छूते नजर आ रहे हैं।

वीडियो

हम पूरी तरह से दक्षिण भारतीय हैं- राणा

दरअसल, स्टेज पर शाहरुख होते हैं और राणा जाते हैं और उनके पैर छू लेते हैं। राणा कहते हैं कि वह पूरी तरह से दक्षिण भारतीय हैं और उनकी संस्कृति में ऐसा ही होता है। उधर शाहरुख बता रहे होते हैं कि आज की पीढ़ी के युवा किस तरह से पैर छूते हैं। जहां यह वीडियो देख लोग राणा की सादगी के कायल हो गए हैं, वहीं शाहरुख का भी पूरा समर्थन कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post