Page Loader
शाहरुख खान की 'डंकी' का नया गाना 'चल वे वतना' जारी, जावेद अली ने दी आवाज
'डंकी' का नया गाना 'चल वे वत्ना' जारी (तस्वीर: एक्स/@iamsrk)

शाहरुख खान की 'डंकी' का नया गाना 'चल वे वतना' जारी, जावेद अली ने दी आवाज

Jan 04, 2024
11:31 am

क्या है खबर?

पिछले साल 21 दिसंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की 'डंकी' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर जारी है। राजकुमारी हिरानी की इस फिल्म में किंग खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है और खूब प्यार भी मिल रहा है। यह फिल्म शुरुआत से टिकट खिड़की पर खूब नोट छाप रही है। 'डंकी' की सफलता के बीच अब निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना 'चल वे वतना' जारी कर दिया है।

डंकी

वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं गाने के बोल

'चल वे वतना' को जावेद अली ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं। शाहरुख ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'डंकी' का नया गाना 'चल वे वत्ना' गाना साझा करते हुए लिखा, 'अपनी मिट्टी, अपना देश कैसा भी हो, अपने लिए घर जैसा होता है। जब भी कोई इसे छोड़ कर जाता होगा, उसका दिल इसी तरह का कोई गीत गाता होगा। 'चल वे वतना' फिर मिलेंगे। बैठके लंबी बात करेंगे।'

ट्विटर पोस्ट

'डंकी' का नया गाना 'चल वे वतना' जारी

जानकारी

'डंकी' का अब तक का कारोबार जान लीजिए

दुनियाभर में 'डंकी' को खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म अब तक 409.89 करोड़ रुपये कमा चुकी है तो वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 203.92 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।